5शिक्षक हुए सेवानिवृत्त
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अंगवस्त्र भेट कर कि बिदाई

 फखरपुर  बहराइच ।विकासखंड फखरपुर के विभिन स्कुलो में कार्यरत 5शिक्षक हुए सेवा निर्वित।आज गजाधरपुर स्थिति वीआरसी केंद्र में सत्र 2020 में सेवानिवृत्त हुए 5 शिक्षक शिक्षिकाओं का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार त्रिपाठी वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा व स्कूल के दोनों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।निरंकार सिंह, परमानंद यादव, सतनारायण गुप्ता, इकराम अली अंसारी, निर्मला देवी।के सेवा निर्वित होने पर आयोजित कार्यक्रम पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी,व मौजूदा   खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने उनके जीवन की खूबियों के विषय में विस्तार से चर्चा  की तथा लोगों से उनका अनुकरण करने के लिए कहा गया एवं उनके सुखमय जीवन व्यतीत होने की ईश्वर से कामना की आप स्वतंत्र हो चुके हैं अब आप समाज में कार्य करें समाज में अपने शिक्षा का प्रसार करें लोगों के आचार विचार को ठीक करने में सहयोग करें।इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जूनियर शिक्षक संघ मंत्री सुरेन्द्र प्रकाश गौड़ ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस मौके पर
 कमलेश कुमार पांडे ,जिलेदार वर्मा , निजामुद्दीन यादवेंद्र यादव, बाबूलाल अखिलेश मौर्या सुभाष वर्मा हृदय ,राम ,संतोष कुमार सिंह बिलाल अंसारी शिव कुमार चौधरी जितेंद्र राय धनंजय सिंहआदि तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

तहसील कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने