🚔 *गाजियाबाद पुलिस*🚔
*ऑपरेशन त्रिनेत्र*
*एसएसपी गाजियाबाद की जनता से अपील, अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवा कर अपराध रोकथाम, सुरक्षा में करें पुलिस का सहयोग*
_रोज जानकारी ली जाएगी कि हर क्षेत्र में कितने कैमरे नए लगवाए गए हैं_
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद *श्री कलानिधि नैथानी* द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद में विभिन्न अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।
जिस के क्रम में एसएसपी द्वारा संपूर्ण जनपद को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में सभी चौकी/ हलकों आदि में प्रमुख मार्गो, चौराहे, मुख्य बाजारों, सर्राफा मार्केट आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, आरडब्ल्यूए के सदस्यों,आदि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करें जिससे की अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ ही घटना घटित होने के पश्चात अपराधियों को खोजने में व घटनाओं के शीघ्र अनावरण में मदद मिल सके।
विदित है कि जनपद में कई महत्वपूर्ण संगीन अपराधिक घटनाओं *जैसे साहिबाबाद सिगरेट फैक्ट्री लूट अजय पांचाल मर्डर केस इंदिरापुरम सर्राफा लूट केस, लोनी महिला की हत्या केस* आदि के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे का महत्वपूर्ण उपयोग रहा है
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know