बलरामपुर में एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी लगाएगा ओपन जिम
बलरामपुर! परेड ग्राउंड में एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा दर्जनभर ओपन जिम की मशीनरी लगाई जाएगी।
संस्था के सदस्य एवं जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डी पी सिंह बैस ने बताया कि स्वस्थ्य,शिक्षित,सुन्दर,स्वक्छ बलरामपुर की परिकल्पना को साकार करने के लिए ओपेन जिम लगाने हेतु जिलाधिकारी बलरामपुर से स्थान एवं अनुमति मांगी गयी है।
नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए लॉकडाउन के दौरान बलरामपुर वासियों की सेवा करने हेतु 45 दिन तक लगातार 500 600 स्वादिष्ट लंच पैकेट तैयार कर वितरित कराया, 5000 लोगों को राशन किट तथा मंदिरों,मस्जिदों में राशन किट का वितरण,जन सामान्य को जागरूक करने हेतु मास्क सैनिटाइजर का वितरण,पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मियों,आशा बहुओं,आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं कोरोना योद्धाओं का समारोह पूर्वक सम्मान करना, 50,000 प्रवासी मजदूरों को बहादुरपुर बॉर्डर पर रात दिन भोजनालय चलाकर पेट भर भोजन कराना, जरूरतमंदों के खातों में सहयोग राशि देना तथा बलरामपुर के विशिष्ट प्रतिभा सम्मान के द्वारा विद्यार्थियों का सम्मान किया गया है भविष्य में विभिन्न स्तरों पर जन सेवा एवं कल्याण के कार्य किए जाएंगे।
उमेश चन्द्र तिवारी 
up 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने