मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के लल्लापट्टी घाट से शहर कोतवाली क्षेत्र के सुंदर घाट की ओर आ रही नाव से कूद कर एक 17 वर्षीय किशोरी ने जान देने के लिए गंगा में छलांग लगा दिया। उसे बचाने के लिए उसका भाई भी गंगा में कूद गया। नाविको ने बहन को तो बचा लिया, पर भाई गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस विंध्याचल से गोताखोर बुलाकर खोजबीन करा रही है। देर शाम तक डूबे किशोर का पता नहीं चल सका था।
चील्ह थाना क्षेत्र भटेवरा निवासी 15 वर्षीय दारा पुत्र स्व. उदय कुमार अपनी 17 वर्षीय बहन रोशनी के साथ लल्लापट्टी घाट से नाव पर बैठकर इस पार आ रहा था। दोनों अपनी मां से मिलने के लिए शहर कोतवाली के पक्का पोखरा जाने वाले थे। इससे पहले जैसे ही नाव सुंदरघाट की ओर बढ़ी नाव पर बैठी रोशनी गंगा में छलांग लगा दिया। उसके कूदने पर उसे बचाने के लिए उसका भाई दारा भी गंगा में छलांग लगा दिया। दोनों के कूदने पर नाविक ने बचाने का प्रयास किया। इसमें रोशनी को तो नाविको ने बचा लिया, दारा गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल रविंद्र कुमार और वासलीगंज चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा ने विंध्याचल से गोताखोर बुलाकर खोजबीन कराया, पर देर शाम तक दारा का पता नहीं चल सका। शहर कोतवाल ने बताया कि मां काफी समय से शहर में रह रही थी। भाई दारा बहन को मां से मिलाने के लिए लेकर आ रहा था। बहन मां से नहीं मिलना चाहती थी। इसलिए गंगा में कूद गई।
चील्ह थाना क्षेत्र भटेवरा निवासी 15 वर्षीय दारा पुत्र स्व. उदय कुमार अपनी 17 वर्षीय बहन रोशनी के साथ लल्लापट्टी घाट से नाव पर बैठकर इस पार आ रहा था। दोनों अपनी मां से मिलने के लिए शहर कोतवाली के पक्का पोखरा जाने वाले थे। इससे पहले जैसे ही नाव सुंदरघाट की ओर बढ़ी नाव पर बैठी रोशनी गंगा में छलांग लगा दिया। उसके कूदने पर उसे बचाने के लिए उसका भाई दारा भी गंगा में छलांग लगा दिया। दोनों के कूदने पर नाविक ने बचाने का प्रयास किया। इसमें रोशनी को तो नाविको ने बचा लिया, दारा गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल रविंद्र कुमार और वासलीगंज चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा ने विंध्याचल से गोताखोर बुलाकर खोजबीन कराया, पर देर शाम तक दारा का पता नहीं चल सका। शहर कोतवाल ने बताया कि मां काफी समय से शहर में रह रही थी। भाई दारा बहन को मां से मिलाने के लिए लेकर आ रहा था। बहन मां से नहीं मिलना चाहती थी। इसलिए गंगा में कूद गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know