27 अक्टूबर 2020 लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण बचाव हेतु युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंेगे। प्रचार-प्रसार कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
यह जानकारी प्रांतीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव/महानिदेशक सुश्री डिंपल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ब्लाॅक स्तर पर 81 ग्रामीण स्टेडियम स्थापित हैं, इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर युवक/महिला मंगल दल गठित है। इस कार्य में इन दलों का भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
प्रमुख सचिव के अनुसार ग्रामीण स्टेडियम एवं खेलकूद केन्द्रों में कोविड-19 से बचाव हेतु होर्डिंग्स एवं पोस्टर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग के युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों, पी0आर0डी0 के जवानों तथा नेहरू युवा केन्द्र, युवा क्लब, एनएसएस स्वयं सेवकों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आम जन में जागरूकता लाने के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know