बलरामपुर- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज एक प्रभावी बाइक जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्वयं बाइक चलाकर यातायात नियमों के पालन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, एआरटीओ बृजेश यादव उपस्थित रहें।
बाइक रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से हुआ, जो वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज होते हुए एआरटीओ कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान हेलमेट पहनना, लेन अनुशासन, गति सीमा का पालन एवं ट्रैफिक सिग्नलों के अनुपालन जैसे संदेशों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में तत्काल आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष एसओपी (Standard Operating Procedure) का शुभारंभ किया गया।
इस विशेष एसओपी के अंतर्गत जनपद के सभी प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही आम नागरिकों को नज़दीकी अस्पताल की जानकारी, उपलब्ध डॉक्टरों का विवरण,
अस्पताल तक पहुंचने का त्वरित मार्ग, एंबुलेंस व अन्य आवश्यक आपातकालीन संपर्क नंबर
एक ही प्लेटफॉर्म पर सहजता से उपलब्ध हो सकेंगे। यह पहल दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर में त्वरित उपचार सुनिश्चित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
एआरटीओ कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में यातायात नियमों के पालन को लेकर सतत जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है और आमजन से अपेक्षा है कि वे सभी यातायात नियमों को अपने दैनिक व्यवहार में अनिवार्य रूप से शामिल करें।
*“जीवन है अनमोल” – एसपी का सशक्त संदेश*
पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में कहा कि “यातायात नियमों का पालन करें, जीवन अनमोल है। लापरवाही न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बन सकती है।” उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने एवं मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने सुरक्षित, जिम्मेदार एवं अनुशासित वाहन संचालन का संकल्प लिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know