बलरामपुर- आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद बलरामपुर के पात्र लाभार्थियों से गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को प्रति परिवार पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में राहत देना है। योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। गोल्डन कार्ड होने पर लाभार्थी देशभर में सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे अपने नजदीकी सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान मित्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर,जन सेवा केंद्र या पंचायत भवन में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी पात्र परिवारों से अपील की कि वे इस जनकल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know