सीडीओ को आईजीआरएस के माध्यम से पत्र भेजकर सड़कों के निर्माण व मरम्मत की मांग


गोंडा। जिले के हलधरमऊ विकास खंड अंतर्गत गुरुपुरवा परसा गोंड़री निवासी अनिरुद्ध ओझा ने जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को आईजीआरएस के माध्यम से पत्र भेजकर क्षेत्र की बदहाल सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र निर्माण एवं मरम्मत की मांग की है। पत्र में अनिरुद्ध ओझा ने बताया कि फरेंदा मार्ग से दर्शन पुरवा तक तथा पतिसा मार्ग से प्रताप बली पुरवा तक की सड़कें बीते लगभग 15 वर्षों से उपेक्षित हैं। इस दौरान न तो इन सड़कों का निर्माण कराया गया और न ही किसी प्रकार की मरम्मत हुई, जिसके चलते सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इन मार्गों से प्रतिदिन सैकड़ों से लेकर हजारों लोगों का आवागमन होता है, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। खराब और टूटी सड़कों के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल भी हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढे पानी से भर जाते हैं और सड़क का सही अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। अनिरुद्ध ओझा ने मांग की है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण कराकर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत अथवा नए सिरे से निर्माण कार्य कराया जाए, ताकि ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने