उतरौला बलरामपुर- एच डीएफसी बैंक के तत्वाधान में मंगलवार को श्रीराम तीर्थ चौधरी महा विद्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा के बड़े भाई विधायक प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के प्रबंधक व निदेशक डॉक्टर रमाकान्त वर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर एच.डी.वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।शिविर में एचडीएफसी बैंक उतरौ ला शाखा के सतीश कुमार विश्वकर्मा,दीपक कुमार गुप्ता,अहसन जाफरी तथा ब्रांच के मैनेजर मोहम्मद तारिक भी मौजूद रहे। वहीं पर जिला अस्पताल बल रामपुर की ब्लड बैंक मेडिकल टीम ने कैम्प का संचालन किया, मुख्य अतिथि डॉक्टर रमा कान्त वर्मा ने स्वयं भी रक्तदान कर उपस्थि त लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है और एक यूनिट रक्त किसी जरूरत मंद के जीवन को बचा भी सकता है। महाविद्यालय के परिसर में आयोजित इसशिविर में कुल सात रक्तदाता ओं ने स्वेच्छा पूर्वक से रक्तदान किया।
एचडीएफसी बैंक अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत बैंक समय–समय पर स्वास्थ्य एवं जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है। महाविद्यालय परिवार ने शिविर के सफल संचालन के लिए बैंक अधिकारियों व स्वास्थ्य टीम का आभार प्रकट किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know