उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड उतरौला के ग्राम महुवा धनी में पचासों लाख रुपए की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के खिड़की दरवाजे तक गायब हो गए है। निर्माण कार्य अभी अधूरा छोड़कर कार्यदाई संस्था के लोग गायब हो गए है। जगह जगह दीवार के टूटे प्लास्टर टूटी दीवारें से गांव वाले इस सरकारी भवन में भूसा रखते हैं। शासन ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दस वर्ष पूर्व उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ धनी में प्राथमिक स्वा स्थ्य केन्द्र के निर्माण की मंजूरी दे दी थी। इस पर विभाग ने सी एण्ड डीसी विभाग के माध्यम से निर्माण शुरू किया था। कार्यदाई संस्था ने भवन का निर्माण करके उसमें खिड़की दरवाजे भी लगा दिए थे। लेकिन भवन में बिजली की वायरिंग वाटर सप्लाई पाइप सहित तमाम काम को अधूरा छोड़ कर चले गए। काम अधूरा छोड़कर जाने का फायदा चोरों व ग्रामीणों ने खूब उठाया। चोरों ने भवन में लगी खिड़की व दरवाजे को दीवार तोड़कर उठा ले गए। निर्माण कार्य बन्द होने से दीवार का कई भाग गिर गया है। केन्द्र के कमरों में भूसा रखने के साथ जानवरों को बांधे जाने का भी मामला दिखाई पड़ता हैस्वास्थ्य केन्द्र के चारों ओरचहार दीवारी होने पर इस केन्द्र पर कोई चौकीदार भी नहीं है। जिससे केन्द्र का गेट हमेशा खुला रहता है।इस केन्द्र पर आने जाने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के प्रभारी डाक्टर सी पी सिंह ने बताया कि भवन का निर्माण काफी वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। केन्द्र के भवन निर्माण की जिम्मेदारी जिला मुख्यालय से होती है। विगत दिनों इस केन्द्र के निरीक्षण में इसके अधूरे निर्माण की सूचना जिले पर भेज दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मोबाइल पर फोन करने से उनका मोबाइल बन्द मिला।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know