जलालपुर, 15 दिसंबर 2025: जलालपुर नगर पालिका पर व्यापारियों और नागरिकों का शोषण करने तथा मनमाने ढंग से हाउस टैक्स वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी राहुल गुप्ता के समक्ष ज्ञापन सौंपकर इन मुद्दों को उजागर किया और निश्चित समय देते हुए कार्रवाई की मांग की।
व्यापार मंडल के पत्र के अनुसार, नगरपालिका द्वारा विभिन्न रूपों में अवैध वसूली की जा रही है। इसके साथ ही, लगभग पाँच वर्ष पहले हुए परिसीमन के बावजूद क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं, विशेष रूप से साफ-सफाई का गंभीर अभाव बताया गया है।
हाउस टैक्स को लेकर प्रमुख शिकायतें: 1. मनमाना आकलन: टैक्स बिना किसी मानक या पारदर्शिता के लगाया जा रहा है। देरी पर 15% अतिरिक्त वसूली की धमकी दी जाती है। 2. रजिस्टर का अभाव: अब तक कोई पारदर्शी हाउस टैक्स रजिस्टर तैयार नहीं किया गया है। 3. दोगुनी वसूली: कई मामलों में एक ही मकान नंबर के लिए दो से तीन अलग-अलग टैक्स रसीदें जारी की गई हैं। मांगें: व्यापारियों के संगठन ने मांग की है कि जब तक पूर्ण बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक हाउस टैक्स में पूर्ण छूट दी जाए। साथ ही, एक सटीक प्रॉपर्टी रजिस्टर तैयार किया जाए।
अन्य चिंताएं: ज्ञापन में खाली प्लॉट, कृषि भूमि, धार्मिक स्थल (मठ, मंदिर, मस्जिद) और सरकारी स्कूलों पर लगाए जा रहे हाउस टैक्स पर भी आपत्ति जताई गई है। साथ ही, आवासीय या वाणिज्यिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति (मैप पास) प्रक्रिया में होने वाली अवैध वसूली को रोकने की मांग की गई है। इस अवसर पर आदित्य गोयल, सीताराम अग्रहरि, शंभु गुप्ता, महताब अहमद, गौरव उपाध्याय, हरिओम सोनी,बबलू गौड, आत्माराम गुप्ता, विनोद गुप्त बिनु, अजीत निषाद,सुभाष गुप्ता समेत मौजूद रहे.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने