उतरौला बलरामपुर- कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं आमजन के लिए राहत का एक माध्यम बन गई हैं। नगर पालिका के द्वारा संचालित रेन बसेरा जहां जरूरतमंदों, यात्रियों और बेसहारा लोगों को सुरक्षित आश्रय प्रदान कर रहा है,वहीं पर नगर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है।नगर पालिका परिषद के द्वारा संचा लित नौ शैय्या वाला रैन बसेरा सुव्यवस्थित सुवि धाओं से युक्त है। इसमें तीन शैय्या महिलाओं तथा छह शैय्या पुरुषों के लिए आरक्षित हैं।रैन बसेरा परिसर में ठंड से बचाव के लिए स्थायी अलाव,महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय, तथा यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे नगर पालि का के कर्मचारी की तैनाती की गई है, जिस से यहां ठहरने वालों को आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से मिल सकें।बुधवार की रात्रि को इसका एकमानवीय उदाहरण देखने को मिला, जब साधन न मिलने के कारण अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच सके, दो पुरुष यात्रियों को नगर पालि का के द्वारा रैन बसेरा में आश्रय दिया गया। ठंड के इस मौसम मेंसुरक्षित और गर्म वातावरण मिलने से यात्रियों ने राहत महसूस की।
इसके अलावा साथ ही साथ नगर पालिका परिषद उतरौला केद्वारा नगर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए कुल 15 प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। इनमें पुलिस बूथ, प्रेस क्लब, कार्यालय, बस स्टेशन, उतरौला– गोण्डा मोड़ तिराहा, बाबा फक्कड़ दास चौराहा सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान भी शामिल हैं। इन स्था नों पर जलाए जा रहे अलाव से राहगीरों,मज दूरों, यात्रियों और स्था नीय लोगों को कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिल रही है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालि का परिषद की इस जन हितकारी पहल की सरा हना करते हुए कहा कि रैन बसेरा और अलाव की समुचित व्यवस्था नगर पालिका की संवेद न शीलता, जिम्मेदारी और गुडविल कोदर्शाती है। शीतलहर के इस दौर में नगर पालिका परिषद उतरौला की यह पहल समाज के लिए कमजोर और जरूरत मंद वर्गों के लिए एक सहारा बनकर सामने आई है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने