बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाज़ार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्थाओं में कई खामियां पाईं।
निरीक्षण में तीन कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें लैब टेक्नीशियन सूरज प्रताप सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद रहमान और अशोक कुमार (चपरासी) शामिल रहे। लापरवाही पर कठोर रूख अपनाते हुए सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भान को निर्देशित किया कि अनुपस्थित सभी कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
इसके अलावा, सीएमओ ने चिकित्सालय भवन एवं परिसर में साफ–सफाई की कमी पर नाराज़गी व्यक्त की और व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्राथमिकता है, जिसके लिए अनुशासन एवं स्वच्छता दोनों अनिवार्य हैं।
सीएमओ ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यदि ऐसी लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know