पीएम श्री विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी,नन्हे वैज्ञानिकों ने मॉडलों के माध्यम से दिखाई प्रतिभा
बलरामपुर। मेरा गांव–मेरा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय देवरिया मुबारकपुर, जनपद बलरामपुर में बुधवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आस्था इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार निगम (प्रवक्ता, डायट), विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव एवं ग्राम प्रधान भोला नाथ यादव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अतिथियों को बैज लगाकर भव्य स्वागत किया।प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए।जीव विज्ञान के अंतर्गत मानव शरीर के अंग, आहार नाल, मानव दांत एवं मानव नेत्र की कार्यप्रणाली को दर्शाया गया। भौतिक विज्ञान में अपवर्तन लेंस, उत्प्लावन बल तथा पवन चक्की के मॉडल प्रस्तुत किए गए। वहीं भू-विज्ञान के अंतर्गत ज्वालामुखी का जीवंत मॉडल एवं ऋतु परिवर्तन की खगोलीय प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया।मुख्य अतिथि विजय कुमार निगम ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा उनसे संबंधित प्रश्न पूछकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों के आत्मविश्वास एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।
प्रथम स्थान – अनुराग भारती
द्वितीय स्थान – कमल
तृतीय स्थान – मीनाक्षी
विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में आस्था इंटरनेशनल फाउंडेशन की मधु सिंह, विद्यालय की शिक्षिका सविता पांडेय, सरफराज अहमद, मिथिलेश कुमारी, राम सूरत एवं गायत्री का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, फाउंडेशन के सदस्य, बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विजय कुमार निगम ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में तर्क-शक्ति, नवाचार एवं वैज्ञानिक सोच का विकास होता है, जो भविष्य के भारत के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान एआरपी मनीष पाण्डेय, शिक्षक अशोक मिश्रा, दिनेश सिंह, राजेंद्र वर्मा, राजकीय विद्यालय देवरिया मुबारकपुर की प्रधानाध्यापिका ऊषा, शिक्षिका सुषमा, रोहित यादव, गोपाल शुक्ला, स्वाति, विजय पाल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने