बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 25 दिसंबर को विहिप–बजरंग दल करेगा विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन

कर्नलगंज (गोण्डा)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल, जिला गोण्डा के तत्वावधान में 25 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम डाक बंगला, करनैलगंज में सुबह 11:30 बजे संपन्न होगा। बजरंग दल करनैलगंज द्वारा जारी पोस्टर के माध्यम से बताया गया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रही हिंसा, उत्पीड़न और अत्याचार को लेकर संगठन में गहरा आक्रोश है। इसी के विरोध में कार्यकर्ता एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और पुतला दहन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराएंगे। आयोजकों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है,लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा। प्रदर्शन के माध्यम से सरकार और विश्व समुदाय का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकृष्ट किया जाएगा। पोस्टर में अंकित संदेश —“धर्मयुद्ध के लिए बुलावे नहीं भेजे जाते हैं, जो वीर होते हैं वो स्वयं रणक्षेत्र में आ जाते हैं।” के जरिए संगठन ने कार्यकर्ताओं में जागरूकता और एकजुटता का आह्वान किया है। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार से ठोस कूटनीतिक पहल की मांग करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने