बलरामपुर- - दिनांक 23.12.2025 को वादी साजन कुमार पुत्र रामलाल नि0 ग्राम सेखुनिया खुर्द थाना तुलसीपुर बलरामपुर द्वारा दी गई तहरी सूचना कि विपक्षीगण 1. रामनिवास उर्फ छोटू 2. रामनरेश उर्फ पहलवान पुत्रगण नानबच्चा उर्फ रामबरन 3. बसंतलाल उर्फ बड़कऊ पुत्र स्व0 लालता समस्त निवासीगण ग्राम सेखुनिया खुर्द थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर द्वारा वादी के भाई मदन गोपाल को गन्ना तोड़ने की बात को लेकर लाठी डण्डा सरिया से मारपीट कर मरणासन्न कर देने के आधार पर थाना तुलसीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/2025 धारा- 115(2), 109 बीएनएस बनाम रामनिवास उर्फ छोटू 2. रामनरेश उर्फ पहलवान पुत्रगण नानबच्चा उर्फ रामबरन 3. बसंतलाल उर्फ बड़कऊ पुत्र स्व0 लालता समस्त निवासीगण ग्राम सेखुनिया खुर्द थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया था, तदोपरान्त दिनांक 24.12.2025 को मजरूब मदन गोपाल की KGMU लखनऊ में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा 115(2)/109 BNS से धारा 103(1)/3(5) BNS में तरमीम किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रान्तर्गत हुयी उक्त घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर डॉ जीतेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 25.12.2025 को थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 262/2025 से संबंधित वांछित अभि0गण 1. रामनिवास उर्फ छोटू 2. रामनरेश उर्फ पहलवान पुत्रगण नानबच्चा उर्फ रामबरन 3. बसंतलाल उर्फ बड़कऊ पुत्र स्व0 लालता समस्त निवासीगण ग्राम सेखुनिया खुर्द थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को बड़गो मोड़ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त रामनिवास उर्फ छोटू पुत्र नान बच्चा उर्फ रामबरन ग्राम सेखुईनिया खुर्द मश0 सेखुइनिया कला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर पूछने बता रहा है कि दिनांक 23.12.2025 को सुबह 8 बजे मै अपने गन्ने के खेत को देखने गया था, मेरे गन्ने के खेत मे लगा गन्ना किसी ने तोड़ दिया था, जब मैने आस पास जानकारी किया तो पता चला कि मदन का लड़का धीरू ने ही मेरे गन्ने की फसल को तोड़ कर नुकसान किया है, मै इस सम्बन्ध में पूछने के लिये धीरू के घर गया मदन को बुला लिया मदन ने आते ही मुझको गाली गुप्ता देते हुये हाथ मे लिये डण्डे से दो डण्डा मार दिया, मै अपने घर गया तो घर पर मेरे भाई रामनरेश उर्फ पहलवान और बसन्तलाल उर्फ बड़कऊ घर पर मौजूद थे मैने पूरी बात बताई तो मेरे भाई रामनरेश और बड़कऊ अपने हाथ मे लोहे की सरिया लेकर तथा मै अपने हाथ मे लाठी लेकर मदन के घर पहुंचकर ललकारते हुये गाली गुप्ता देने लगे तभी मदन अपने हाथ में लिये हुये लाठी से हम लोगो के ऊपर वार कर दिया फिर हम लोगो ने एक राय होकर मदन को अपने हाथो मे लिये हुये लाठी व सरिये से मारने पीटने लगे बीच बचाव मे जो भी आया उसको भी मारा पीटा गया। जान से मारने की नियत से मदन के सिर पर तबातोड़ कई वार कर दिया मदन भी अपने बचाव मे हम लोगो के ऊपर वार किया जिससे हम लोगो को भी चोटें आयी। सिर पर गम्भीर चोट लगने के कारण मदन वही मौके पर जमीन पर गिर गया मरा हुआ समझ कर हम लोग वहां से हट बढ़ गये। बाद में गांव में एम्बुलेंस आयी थी जो लाद कर मदन को अस्पताल ले गयी, हम लोग भी मदन के अस्पताल पहुंचने से पहले ही थाने पर पहुंच कर अपनी बचत में मैने अपना मेडिकल CHC तुलसीपुर से करा लिया था। फिर हम लोग घर वापस आ गये। बाद में पता चला कि मदन को काफी गम्भीर चोट लगी है वह रेफर हो गया है तथा शाम को हम लोगो के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज हो गया बाद में शाम को हम लोग को तलाश करती हुयी पुलिस गांव में आयी थी और हम लोग घर छोड़कर इधर ऊधर हट बढ़ गये। आज शाम को जब पता चला कि मदन की लखनऊ में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है तब हम लोग गांव छोड़कर बलरामपुर भागने की फिराक में घर से घटना मे प्रयुक्त लाठी व सरिया को लेकर रास्ते में गांव से बाहर ट्रांसफार्मर के पास फेक दिया बड़गो तिराहा पर जैसे ही हम लोग सवारी की तलाश कर रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know