उतरौला बलरामपुर - सोमवार को डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर चौराहे निकट पेट्रोल पम्प के बगल में गरीबों और जरूरत मंदों के लिए एक नई पहल की शुरुआत हो चुकी है ब्लेसिंग वेलफेयर फाउंडेशन मात्र दस रूपये  उतरौला में रसोई सेवा शुरू हो गई है। विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर उतरौला रसोई का शुभा रम्भ किया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि यह पहल समाज के गरीब वंचित व और जरुरतमंद वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लेसिंग वेलफेयर फाउंडेशन की यह पहल समाज में मानवता और सेवा का एक बेहतर उदाहरण पेश कर रही है। इस तरह की पहल से उन लोगों को मदद मिलेगी जो अक्सर समाज में नजर अंदाज कर दिए जाते हैं। दस रुपए के बेहद न्यूनतम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना इस पहल का उद्देश्य अत्यन्त एक सराहनीय कार्य है। यह संस्था गरीबों का पेट भरने के लिए उन्हें10 रुपये में भरपेट भोजन देकर पुण्य का काम कर रही है। ब्लेसिंग वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक घनश्याम वर्मा का मान ना है कि भोजन सिर्फ पेट भरने का माध्यम नहीं है। यह पहल गरीब और जरूरतमंद लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर देगी। साथ ही उनके आत्म विश्वास को भीबढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि उतरौ ला रसोई में मात्र दस रुपए में भर पेट स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा। सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन परोसे जाएंगे। जिसमें पूड़ी-सब्जी दाल, चावल, रोटी सब्जी, मटर पनीर आदि वगैरा भी शामिल होगा। उतरौला रसोई में खाना खाने वालों ने बताया कि यहां का खाना स्वादिष्ट है। कम तेल मसाले का उपयोग होने कारण यह खाना सेहत को नुकसान भी नहीं करता है।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने