उतरौला बलरामपुर- नगर के मोहल्ला सुभाष नगर में संचालित राज कीय बालिका इण्टर कॉलेज की भूमि व भवन राजस्व विभाग से शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को तहसील सभा गार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने अपर जिलाधिकारी ज्योति राय को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि राज कीय बालिका इण्टर कॉलेज का भवन खण्ड हर में तब्दील हो रहा है। ये दो विभागों की पेंच में फंसा होने के कारण से बालिका इण्टर कॉलेज के जर्जर भवन का नवनिर्माण नहीं हो पा रहा है। कॉलेज का भूमि व भवन राजस्व विभाग से शिक्षा विभाग को हस्तां तरित न होने के कारण से अति जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। अध्यापिकाएं एवं छात्राएं अपने जान जोखिम में डालकर शिक्षण कार्य कर रही हैं। कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रशासन की होगी। इसके लिए पिछ ले 15 वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र के माध्यम से कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know