उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित शिवाजी पूरम में दलित अधिवक्ता को जान से मारने की नियत से किए से हमला कर दिया। इस मामले में तीन नामजद और चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ता निरंकार पुत्र शयाम नरा यण निवासी मोहल्ला गांधी नगर शिवाजी पूरम थाना कोतवाली उतरौला की पुलिस ने बताया कि राजा कुरैशी उर्फ अली अहमद और अजमतउल्ला उर्फ अजमत अली, निवासी उतरौला ने चार पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। शिकायत के अनुसार हमलावारों ने उन्हें पकड़कर पीटा, राजा कुरैशी ने अपने हाथ में लिए हुए नुकी ली राड को अधिवक्ता की आंख फोड़ने की धमकी भी दी,अधिवक्ता के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे गये, और बीच बचाव कर उनकी जान बचाई। थाना कोतवाली उतरौला की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज़ सिंह ने बताया कि मुक दमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक राघ वेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know