उतरौला बलरामपुर- डुमरियागंज मार्ग पर स्थित बक्सरिया से लेकर भड़रिया पुल तक हाइवे पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आज पहली बार नहीं बने हैं बल्कि ये गड्ढे कई वर्ष पुराने हैं। सरकार का गड्ढा मुक्त आदेश को गाहे बगाहे का पाट कर औपचारिकता पूरी कर दिया जाता है। अगले माह तक फिर वही गड्ढे विकराल रूप लेकर राहगीरों को दर्द देते रहते है। अभी बक्सरिया में कुछ दिन पूर्व एक आदमी पानी भर जाने से गड्ढे का आकलन नहीं कर सका और पानी में गिर गया जिसको गहरी चोटे भी आई है। किन्तु जिम्मे दार अधिकारी गड्ढा मुक्त के नाम पर खाना पूर्ति करनें के अलावा कुछ नहीं करते हैं।बक्सरिया, पिपराराम, हासिम पारा, चिरकुटि या, पुरैना बुलन्द, बांक चौकी, महुआ बाजार, बौड़ीहार, तक सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। राहगीर कामेश कुमार मिश्रा,पूर्व जिला पंचाय त शोएब अहमद ने बता या कि कुछ गड्ढों में ईंट बालू और कुछ गड्ढों को मिट्टी से पाट दिया जाता हैं, जो कुछ ही दिनों में गाड़ियों के आने जाने से सड़क उसी स्थिति में हो जाया करता हैं। ग्राम बक्सरिया के पास पटरी इतनी गहरी हो गई है। जिसके कारण कई बार ई रिक्शा सवारी को लेकर पलट जाते है। इसी तरह पिपरा राम से तिलखी बढ़या,तक ग्राम बक्सरिया से तिलखी बढ़या तक सड़क में गड्ढे बन चुके है जिसमें दुर्गा पूजन में मूर्ति ले जाने और विसर्जन के दौरान काफी दिक्कत हो सक ती हैं। लोगो ने शासन व प्रशासन से अविलम्ब सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करवाने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know