बलरामपुर- आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर शासन की गाइडलाइन के विषय में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजन संबंधित एसडीएम से निर्धारित प्रारूप पर अनुमति प्राप्त करेंगे। सभी दुर्गा पूजा पंडाल एवं रामलीला कमेटी के आयोजक इसका ध्यान रखेंगे कि कार्यक्रम स्थल से आवागमन प्रभावित न हो।
सभी आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि पंडाल में खुले तार न हो तथा विद्युत सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण हो , सभी पंडालों पर अग्निशमन यंत्र ,सीसीटीवी कैमरा अवश्य हो।
पटाखों की दुकान मार्केट आदि से दूर हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि सभी त्यौहार समृद्धि एवं खुशियों का संदेश देते हैं, सभी जनपदवासी परम्परागत रूप से त्योहारों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। जनपद के सभी नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं सीओ द्वारा विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, नगर निकाय, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से विसर्जन मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाए तथा यदि किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसे समय से दूर करना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विसर्जन मार्ग पर सभी ढीले तारों की मरम्मत किए जाने एवं ढीले तारों की समस्या के स्थाई समाधान की कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील किया की देश के यशस्वी मा० प्रधानमंत्री जी के संदेश भारत में ही बने उत्पादों की खरीदारी करें को अपनाए एवं त्यौहारों में देश एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा की त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु मुस्तैद हैं ,सभी जनपदवासी मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण पूर्ण ढंग से त्योहार को मनाए , त्योहारों को दौरान शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एसडीएम, समस्त सीओ, अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर प्रतिनिधि डीपी सिंह व अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने