बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्नातक व परास्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 400 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी युवा शक्ति वाला राज्य है। ऐसे में, प्रदेश की युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उसे वर्तमान व भविष्य की जरूरतों के अनुसार कौशल प्रदान करने की दिशा में सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इस कड़ी में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना बेहद प्रभावी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरण का मुख्य महत्व उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाना, शिक्षा और ज्ञान तक पहुँच बढ़ाना, और वर्तमान व भविष्य के कौशल विकास के लिए तैयार करना है. टैबलेट शैक्षिक गतिविधियों के लिए अधिक उपयोगी माने जाते हैं, क्योंकि वे ऑनलाइन कक्षाओं, ई-पुस्तकों, वीडियो व्याख्यानों और अन्य डिजिटल सामग्री के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और डिजिटल संसाधनों तक पहुँच मिलती है। कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने स्वागत किया जबकि संयोजक डॉ सद्गुरु प्रकाश ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
समारोह के सफल आयोजन में डॉ लवकुश पाण्डेय,डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय,डॉ अरुण कुमार, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ राहुल कुमार, अभिजीत पाण्डेय सहित महाविद्यालय के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know