जौनपुर। तीन अभियुक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ  गिरफ्तार

जौनपुर। मछलीशहर पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद करने का दावा किया है। उप निरीक्षक शिवपूजन मय पुलिस टीम ने खाखोपुर से मीरगंज जाने वाली गाँव की सडक पर बहद्ग्राम रामपुरकला से मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर साइकिल पर सवार तीन चोर मोनू पुत्र अख्तर उर्फ अतहर हाश्मी निवासी दिलावरपुर गौशाला थाना मडियाहूँ, सचिन यादव पुत्र अमरबहादुर निवासी राजापुर प्रथम थाना मड़ियाहूँ, वाहिद अली उर्फ सोनू पुत्र तज्जन अली निवासी लाजीपुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार कर लिया। तीनों चोर ट्रैक्टर पर लादकर कटी हुई दो मोटरसाइकिलों के चेचिस, टंकी व अन्य सामान को बेचने के लिए परिवहन कर रहें थे। पुलिस ने कार्यवाही के बाद तीनो को न्यायालय के भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने