जौनपुर। ससुराल आए युवक की ट्रैक्टर और ई रिक्शा की हुई टक्कर में मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के जघई मार्ग पर गरियांव फाटक के पास रविवार को शाम करीब 7 बजे ट्रैक्टर और ई रिक्शा की आमने सामने की भिड़ंत में ससुराल आए युवक की मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के सर्वाडीह़ गांव निवासी अमर सिंह( 40) ई रिक्शा से सुबह अपने ससुराल पवांरा थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव निवासी रामजनक के यहां आया हुआ था।शाम को करीब 7 बजे मुडा़व थाना पवारा निवासी चंद्रेश कुमार (24) कामेश्वर(20) कुड़ुरिया पवांरा गांव निवासी भोला नाथ (60)को ई रिक्शा में बैठाकर अमर सिंह जघई की ओर जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ई रिक्शा खाई में पलटने से चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया। जहा देखते ही चिकित्सक ने अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चंद्रेश, भोला नाथ, कामेश्वर का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि ट्रैक्टर और ई रिक्शा भिड़ंत में एक की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know