भाजपा सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल,क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
मनकापुर गोंडा दिनांक 17 /12/2023 सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने आवास मनकापुर कोट से विकास खंड नवाबगंज की ओर जाते समय मनकापुर बाईपास के पास पर स्थित आरपी स्कूल के सामने एक भीषण सड़क दुर्घटना मे साठ साल का वृद्धि किसी बड़ी गाड़ी के चपेट में आ गया था और वह सड़क के किनारे निःसहाय पड़ा हुआ था उसी वक्त भाजपा सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह का काफिला उसी जगह से निकल रहा था ठीक उसी वक्त सांसद गोंडा की नजर उस बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी, तत्काल उन्होंने अपना संपूर्ण काफिला रोकने के लिए कहा और स्वंय भाजपा सांसद गोंडा अपनी गाड़ी से नीचे आकर वृद्धि व्यक्ति को सहारा दिया और अपनी गाड़ी से तत्काल अस्पताल भेजवाया। और स्वंय अस्पताल पहुंचकर वृद्ध व्यक्ति का हाल-चाल लिया।
इसी सादगी के लिए सांसद गोंडा पुरे जिले में प्रसिद्ध है अपनी इसी सादगी से गरीबों और असहाय व्यक्तियों के दिलों पर राज करते हैं। सांसद गोंडा के यही सिद्धांतों ने अन्य पार्टीयो के नेताओं से अलग एक अपनी छवि बना रखी है । समय-समय सांसद गोंडा ऐसे कार्य बराबर करते रहते हैं। सामाजिक एवं मानवता से भरा हुआ ऐसी जमीनी कार्य उनकी व्यक्तित्व की सादगी का बेमिसाल परिचय देता है।
भाजपा सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जो मानवता की मिसाल पेश की है उसकी चर्चा संपूर्ण गोंडा जिला में सभी के जुबान पर बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know