औरैया // थाना क्षेत्र फफूंद के हसनपुर में बुधवार रात एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई आग की तपिश महसूस कर जागे परिजनों ने झोपड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई आग बुझने तक झोपड़ी में रखी नकदी, अनाज सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है
हसनपुर निवासी फरीद ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है बुधवार रात को खाना खाने के बाद वह पत्नी राईल, बेटा अगदस व बेटी अदीबा के साथ झोपड़ी में सोया था बताया कि रात करीब एक बजे झोपड़ी में अधिक गर्मी लगने पर उसकी नींद खुल गई। इस पर उसने देखा कि झोपड़ी में आग की लपटें उठ रहीं थी आनन-फानन में उसने परिजनों को जगाकर झोपड़ी से निकाल कर जान बचाई। चीख-पुकार सुन जागे पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया,फरीद ने बताया कि आग से उसकी 20 हजार रुपये नकदी, एक लाख के जेवर, गृहस्थी का सामान जल गया जानकारी पर पहुंचे ग्राम प्रधान मोहम्मद वसीम ने पीड़ित परिवार के रहने के लिए पास के एक खाली प्लॉट में तिरपाल की झोपड़ी बनवाई है मामले में क्षेत्रीय लेखपाल अंकित अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन किया है,रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know