वजीरगंज: नकब लगा कर सर्राफा की दूकान से नगदी व चांदी उड़ा ले गए चोर

गोण्डा की सच्चाई 

वजीरगंज (गोंडा)। नकब लगाकर चोरों न नगदी व चांदी पर हाथ साफ कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहा मुआयना कर जांच पड़ताल किया है।मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट निवासी अमर उर्फ करन गुप्ता ने पुलिस में तहरीर दे बताया है कि उसकी करन ज्वैलर्स नाम दुर्जनपुर घाट बाजार में दूकान है। वह रोज की भांति रविवार को रात 8 बजे दूका बंद कर अपने घर चला गया था। सोमवार की सुबह 9 बजे जब दूकान खोला देखा कि अज्ञात चोर पीछे से सेंध का कर चोरी कर ले गए हैं।पीड़ित के अनुसार चोरों ने एलसीडी- टीवी, इनवर्टर, बैटरी सिस्टम सहित सीसीटीवी कैमरा, 5 चांदी का प्लेट, चांदी की तश्तरी, बर्तन आदि वजन लगभग आधा किलोग्राम व 5000 रुप नकद ले गए हैं।
चोरी की सूचना पर घटनास्थल का फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड ने जांच किया है लेकिन अभी तक कुछ खास हासिल नहीं हो सका है।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह बताया कि अज्ञात के विरुद्ध चोरी क धाराओं में केस दर्ज किया गया जानकारी के अनुसार पुलिस ने सन्देह आधार पर तीन लोगों को पूछ-ताछ लिए उठाया है।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने