जौनपुर। सड़क मार्ग पर हुए अतिक्रमण से होकर गुजरेंगे कांवरिया,आदेश की उड़ रही धज्जियां

शासन के आदेश के बावजूद कांवरियों के मार्ग से नहीं हटा अतिक्रमण

स्थानीय प्रशासन आदेश को दरकिनार कर, वसूली में मशगूल

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। सावन मास में कांवरियों की यात्रा में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण भी किया गया। लेकिन अभी भी कांवरियों के गुजरने वाले सड़क मार्ग पर ठेले, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा आदि अतिक्रमण किए हुए हैं जिससे कांवरियों को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। इससे बेपरवाह जिम्मेदार वसूली में मशगूल हैं। 


उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रयागराज से गंगाजल लेकर मुंगराबादशाहपुर नगर से होते हुए सुजानगंज गौरीशंकर धाम की यात्रा कांवरिया करते हैं। जिसको लेकर शासन व जिले के आलाधिकारियों ने मुंगराबादशाहपुर में पहुंच कर कांवरियों के मार्ग से अतिक्रमण हटाने, जाम न लगने व यात्रा को सरल व सुगम बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। लेकिन मुंगराबादशाहपुर में स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर के जिस सड़क मार्ग से होकर कांवरिया गुजरेंगे उसी सड़क किनारे, मार्ग में ठेले, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा चालकों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे कांवरियों को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। हैरानी की बात यह है कि यह अतिक्रमण थाना परिसर के कुछ मीटर की दूरी पर किया गया है और यही स्थिति मुख्य तिराहे के साथ प्रतापगढ़ रोड पर भी है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन देखते हुए भी सब अनदेखा कर रही है। वहीं शासन व जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर अवैध रूप से वसूली करने में मशगूल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने