उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला ग्राम पंचायत हर किशना में कई सालों से सरकारी नल खराब होने से वहां पर रहने वाले व आने जाने वालों को पानी पीने की समस्या बनी रहती है 
लोगों की बात माने तो सालों से बनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारी वह ग्राम प्रधान इसके लिए चुप्पी साधे हैं जबकि केंद्र सरकार के द्वारा हर घर स्वच्छ पेयजल को लेकर काफी गंभीर है लेकिन उनके ही जिम्मेदार अधिकारी सरकारी योजनाओं पर पानी फिरते हुए नजर आ रहे हैं यह मामला ग्राम पंचायत हर किशना का है गांव वालों का कहना है कि इस गांव में जितने भी हैंडपंप लगे हैं कई हैंडपंप कई सालों से खराब पड़े हैं इसको देखने वाला कोई नहीं है। पानी पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये नल इंडिया मार्का हैंडपंप कई सालों से खराब पड़ा है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। और यहां पर बनी नालियों के पट जाने से इसकी साफ-सफाई न होने के कारण नालियों के पट जाने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। नाली ध्वस्त एवं खुले होने के कारण संक्रामण रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। 
ग्राम प्रधान से पूछने पर बताया कि आपको जिसने लेकर आया उससे पूछो की 5 सालो में क्या किया है रही नल की बात तो मैं इसका प्रस्ताव दे चुका हूं जल्द ही मिस्त्री के द्वारा रिवर करा कर ठीक करा दिया जाएगा।
आगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने