उतरौला बलरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत हर किशना निवासी लाला पुत्र अहमद अली ने डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है। 
कि मेरे सहन दरवाजे के सामने नवीन परती पड़ी है। जिसका गाटा संख्या 379 है। प्रार्थी उक्त जमीन पर अपने पूर्वजों के जमाने से गुजर बसर तथा सब्जी लहसुन वगैरह बोते चले आ रहे हैं। मेरे गांव के ही विपक्षी तारबाबू व फरीद मोहम्मद पुत्र गण कुद्रतुल्लाह जो कि धनवान सर्कस व दबंग किस्म के व्यक्ति है। उक्त जमीन पर अपने दबंगई के बलबूते पर जबरन नीव को खोदकर उसको भरकर कब्जा करने पर अमादा है। 
मना करने पर विपक्षी गण गाली गलौज तथा फौजदारी पर अमादा हो जाते हैं।जब कि उक्त जमीन पर संबंधित न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने