जौनपुर। शहर में जाम की समस्या होती जा रही है विकराल

उच्च अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं,पांटून पुल 3 महीने बाद जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसा क्योंॽ

जौनपुर। शहर में इस समय सीवर पाइप लाइन डालने का काम हो रहा है जिसकी वजह से शहर की प्रमुख सड़कों की खुदाई की गई है जिससे जनसामान्य को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गतवर्ष 57.29 लाख रुपए की लागत से बने पाण्टून सेतु पीपे का पुल जो अचला घाट से मियापुर में निकलता है। अगर वह पुल समय से जोड़ दिया गया होता तो शहर वासियों के आवागमन की समस्या कुछ कम हो जाती, मगर ऐसा नहीं हो पाया। पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी राजेंद्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि  बारिश के कारण 15 जून से 15 अक्टूबर तक पुल को खोलकर आवागमन बन्द कर दिया जाता है, उसके बाद नियमानुसार जोड़ दिया जाता है। शहर के आवागमन की विकराट समस्या होने के वावजूद भी लगभग 3 माह पहले क्यों नहीं जोड़ा गया। दो दिन पूर्व दूरभाष से हुई वार्ता पर राजेंद्र ने बताया कि आज टेंडर खुल गया एक हफ्ते में जुड़ जाएगा। पाण्टुन पुल अनायास ही तीन माह तक बन्द रहने के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,जनता कराह रही है और प्रशासन शासन मूकदर्शक बना देख रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने