दिनांक 15 मार्च 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन समारोह था। एन0 एस0एस0 की वरिष्ठ कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 कामनी वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 मोनिका सरोज व डॉ0 संतोष कुमार आर्य के निर्देशन मे चारों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने प्रातः कृषि भवन परिसर को साफ सुथरा किया तत्पश्चात सभी छात्रों ने प्रार्थना किया। आज के अतिथि पतंजलि योगपीठ के श्री संदेश योगी जी ने जीवन में योग के महत्व को बताया, साथ ही बताया कि नियमित रूप से योग करने से शरीर, मन और आत्मा संतुष्ट रहती है। इन्होंने व्यायाम, आसन, प्राणायाम के प्रकारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायामों को करके भी छात्रों को दिखाया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भोजन का निर्माण किया। भोजन व थोड़ी देर विश्राम करने के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथमआये हुए अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के मुखिया डॉ0 प्रदीप नारायण डोंगर द्वारा किया गया। आज के मुख्य वक्ता डॉ0 अशोक कुमार मिश्रा जी पूर्व प्राचार्य, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही थे जिन्होंने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम आंचल पाठक और धैर्य ने शिविर के अपने अनुभवों को बताया। इसके साथ ही साथ महिमा, निकिता, आकांक्षा, चांदनी,बबलू, अनामिका, वैशाली आदि छात्र-छात्राओं ने कविता का पाठ किया। उदय प्रजापति, सौरव यादव अपने विचार रखे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा दहेज प्रथा पर लघु नाटिका का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में अपना विशेष योगदान देने हेतु आदर्श तिवारी, राज सेठ, आशीष यादव, संदीप कुमार यादव, सूरज कुमार प्रजापति, शिवम राय, एवं आँचल पाठक को सम्मानित किया गया साथ ही पत्रकार बंधुओं मे अपने विशेष योगदान हेतु नितेश श्रीवास्तव विकास मिश्रा एवं सुरेश मिश्रा जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन0एन0एस0 कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 मोनिका सरोज तथा डॉ0 संतोष कुमार आर्य द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 कामिनी वर्मा ने किया। शिविर मे महाविद्यालय के मुखिया डॉ0 प्रदीप नारायण डोंगर, एम0आई0 खान सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know