संतोष कुमार  श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या :

 मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक . 


वित्तीय वर्ष के अतिम 15 दिन बचे हैं सरकारी कार्यो में निर्धारित बजट वा लक्ष्य पूर्ति का दबाव मंडलीय समीक्षा बैठक में दिखा। लक्ष्य को तेजी के साथ पूर्ण करने एवं अपने डाटा की त्रुटियों को अगली बैठक से पहले ठीक कराने का निर्देश समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने दिया। विकास कार्यों की समीक्षा से पहले मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं मंडलीय अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की बधाई दी। चुनाव दौरान धनराशि अवमुक्त करने के जो प्रकरण लंबित हैं उसे जिलाधिकारी या फिर उनके स्तर से त्वरित निस्तारित कराएं जाये । मार्च माह में कोई भी अधिकारी अनावश्यक रूप से अवकाश पर नहीं जाएगा। किसी कारण जाना है तो उनके संज्ञान में भी जरूर लाएं। छोटे-छोटे समूहों में अलग से समीक्षा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को तैयार रहने को कहा। मंडलायुक्त ने केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना आदि लाभार्थीपरक योजनाओं में अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने । फसल बीमा में जिन किसानों की प्रीमियम बैंक ने काटा है उसे पोर्टल पर अपलोड कर लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। अगामी 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस का वृहद स्तर पर आयोजन कर लोगों को उसके प्रति जागरूकता के लिए ब्लाक स्तर तक आयोजन कराने को कहा जिसमें 12 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान को भी प्राथमिकता से संचालित करने का आदेश दिया । केंद्र व राज्य सरकार के विकास योजनाओं के अन्तर्गत छात्रवृत्ति, पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, आदि बिदुओं पर स्थिति की प्रगति जानी। इसके अलावा  पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एवं वेलफेयर सेंटर, सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प, हैंडपंप एवं  ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा योजना में विकास कार्यों की समीक्षा करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने