हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला बलराम पुर विधानसभा उतरौला के एआईएमआईएम के प्रत्यासी डॉ अब्दुल मन्नान ने आज एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अधिकार और हिस्सेदारी की लड़ाई  लड़ रही है हिस्सा उसी समय मिलेगा जब हम वोट की ताकत बता देंगे श्री डॉ ने कहा कि हमने दूसरो को वोट दिया और उन्होंने मुसलमानो को मजबूर बना दिया जिसके पास नेता होगा उसकी आवाज को सुना जाता है याद रखिये नारे लगाने से लीडर शिप नहीं बनेगी बहुत सी पार्टी के नेता आप को बरगलाने के लिए आएंगे और कहेगे की आप अगर ओवसी को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी और उन्होने कहा की मुस्लमान आज निशाने पर है संविधान सब की इज़ाज़त देता है तीन तलाक ,हिजाब के जरिये हमारी सरियत में दखल दी जा रही है प्रदेश में दलितों के बाद सबसे ज्यादा नइंसाफी मुसलमानो के साथ हुई है इसीलिए जरूरी है की आप अपना एक लीडर चुने लोगो को अगाह करते हुए कहा कि आप लोगो को जागरूक रहना है विभिन्न पार्टी के नेता  आएंगे और आपसे पहले की तरह वोट मांगेगे आप के हमदर्द बनेगे मगर याद रखना जब जब मुस्लिमो पर आफ़ते  आयी है तो उनकी आवाज को मज़लिस व ओवैसी ने संसद में उठाया है न की दूसरी पार्टीओ  ने ।

इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ शहिस्ता जबी , बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ,सैयद गुलाम अहमद ने जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान नसीरुद्दीन ,अहमद हुसैन , सफीउल्ला कादरी ,पीर मो शाह, गुड़िया वर्मा, सलीम बेग , सुहैल कादरी ,नसीर  सहित भारी  संख्या में एआईएमआईएम के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने