उतरौला (बलरामपुर)
विभिन्न मामलों मे निरुद्ध रहे, उतरौला के पूर्व विधायक डॉ आरिफ अनवर हाशमी के पहली बार उतरौला पहुचने पर। स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर, उनका जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल एवं हरीम ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर रहीम सिद्दीकी , डॉ मुगीस सिद्दीकी ने पूर्व विधायक को शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो भेंट किया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा था । मुझे राजनीतिक द्वेष के चलते फर्जी मामलों में फंसाया गया था । जेल से लौटने के बाद जनता के मिल रहे प्यार स्नेह से यह बात सिद्ध हो रहा है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की आंधी चल रही हैं । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता खुद मेहनत कर रही हैं । कहाकि युवाओं के नौकरी, बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए, किसानों के खुशहाली के लिए , मंहगाई से मुक्ति के लिए समाजवादी सरकार जरूरी है ।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सलीम चौधरी , पूर्व प्रधान छब्बू शाह , फतेह मोहम्मद, राजू खान ,पूर्व प्रधान हबीब शाह , निहाल खान , विनय गुप्ता , कफील अब्बास, जुनैद खान, अन्नू , अफसर कुरैशी, रब्बू सिद्दीकी, आमिर निजाम , देवेंद्र मिश्र , कुन्ने , भुर्रे , प्रभात यादव , हसीब , कफील अब्बास
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know