हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजीज खां ने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के जैतिहवा बाजार में जनसभा कर सपा प्रत्याशी हसीब खां के समर्थन में वोट मांगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज समाज में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। मतदाताओं को डराने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। भाजपा का जमीनी आधार खो चुका है।पिछले तीन चरण के चुनावों में स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के पक्ष में मतदान करने वालों की तादाद कम हुई है। तीनों चरण में भाजपा सपा से पिछड़ चुकी है। कहा कि योग्य शासन केवल सपा ही दे सकती है। यह तभी संभव है जब हर विधान सभा से सपा के प्रत्याशी को जीत मिले। सपा-जनवादी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मुहम्मद हसीब खां ने कहा कि क्षेत्र से शैक्षिक, आर्थिक व सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने व समाज सेवा का लक्ष्य लेकर वह चुनाव मैदान में आए हैं। मतदाताओं का असीम स्नेह उन्हें मिल रहा है। इस स्नेह रूपी उपकार का बदला वह चुनाव जीतने के बाद जरूर चुकाएंगे। सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करना, चिकित्सा के क्षेत्र में आशानुरूप परिवर्तन लाना उनका उद्देश्य है। जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, हाजी निजामुल्लाह, अबू जर, डॉ. एहसान खां, छोटे खां, अंसार खां, डॉ. इफ्तेखार, रामदयाल यादव, महेश यादव, विनोद यादव, झिनकन यादव, अभय वर्मा, अंजू वर्मा, मलिक एजाज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने