न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत डिजीटल सुविधा बैंक मित्र संवर्ग कार्यक्रम एंव व्यक्तिगत जनसंपर्क कार्यक्रम और सुविधा अभियान का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी गोलाड़ा में किया गया |
एनवाईवी मेहरा ने अवगत कराया कि मुख्य वक्ता के तौर पर कुंदन ईमित्र एंव कम्प्यूटर केन्द्र के संचालक योगेश कुंडारा रहे |
ईमित्र संचालक ने युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवाओं को एक यूनीक आईडी के तौर पर एसएसओ आईडी बनवा लेनी चाहिए जिससे कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने में सुविधा रहे तथा साथ ही वर्तमान समय में चल रहे साइबर क्राइम से बचने एंव सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने का सुझाव दिया और बैंकों की तरफ से कभी किसी खाताधारक को कोई फोन नही आता है एंव बिना गार्ड वाले एटीएम केंद्र पर ट्राजेंक्शन के लिए प्रवेश न करे |
नेहरू युवा केन्द्र दौसा की तरफ से ब्लॉक बैजूपाड़ा राष्टीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा
के द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की बुकलेट प्रदान की गई |
इस दौरान प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश कुमार बैरवा, आचार्य भरत लाल योगी, आंगनवाड़ी सहायिका रेणु देवी बैरवा, उमाशंकर सैनी,अंबेडकर युवा मंडल निहालपुरा सचिव संजय मेहरा, महेन्द्र सैनी, सीताराम सैनी, सुभाष, राजकुमार सैनी, मुकेश, जयराम, अनूप, हरिओम सैनी, दिलखुश गोलाड़ा व निहालपुरा के अलावा 15 से अधिक गाँवो के युवा शामिल रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने