न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत डिजीटल सुविधा बैंक मित्र संवर्ग कार्यक्रम एंव व्यक्तिगत जनसंपर्क कार्यक्रम और सुविधा अभियान का आयोजन श्याम लाइब्रेरी सुहाना रिसोर्ट बाँदीकुई में किया गया |
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा ने युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवाओं को एक यूनीक आईडी के तौर पर एसएसओ आईडी बनवा लेनी चाहिए जिससे कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने में सुविधा रहे तथा साथ ही वर्तमान समय में चल रहे साइबर क्राइम से बचने एंव सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने का सुझाव दिया |
नेहरू युवा केन्द्र दौसा की तरफ से ग्रामीण युवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की बुकलेट प्रदान की गई |
इस दौरान लोकेन्द्र शर्मा, कुलदीप मीणा, भुवनदीप बैरवा, खेमचंद, विष्णु सैनी, रवि, विकास गुर्जर, धर्मेन्द्र सैनी, अविनाश मधुकर, सचिन सैनी, चिराग पाठक, रामनारायण, टिंकू, अशोक, सुरेन्द देवतवाल, भवानी, विकास योगी, संजय और संतोष सैनी आदि 10 से अधिक गाँवों के युवा शामिल रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know