*अंतर्मन में भरी हो ऊर्जा, नई शक्ति का हो संचार। *डटकर, चुनौतियों से लड़कर, जीतेंगे सारा संसार।। *।
*लें संकल्प सृजन का मन में, उम्मीदों से हो भरपूर। धुन के पक्के उस राही से, मंज़िल है फिर कितनी दूर।।
उक्त वक्तव्य भाजपा से उतरौला विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी कर रहे राधेश्याम वर्मा ने कही।
आज उतरौला स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर राधेश्याम वर्मा ने अपने कई शुभेच्छु साथियों से मुलाकात की,इस दौरान सभी ने सकारात्मक नजरिये के साथ उत्साहवर्धन किया ।
हर घड़ी हर क्षण हर चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी है।
और हर कदम पर वर्मा का साथ देने का संकल्प दोहराया इस दौरान अवधेश नाथ , राकेश नाथ , पूर्व प्रधान अल्लानगर बबलूनाथ , जयकुमार नाथ , क्रांतिनाथ , प्रेम कुमार नाथ , वीरनाथ , महंत मुक्त नाथ, पंकज नाथ सहित अन्य सहयोगी और शुभेच्छुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आदरणीय जनों के सहयोग से ही कुछ भी सम्भव है।इस सभी का आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया। उतरौला से
असग़र अली
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know