उतरौला बलरामपुर
जनवादी पार्टी शोसलिस्ट समर्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने अपने समर्थकों के साथ विकास खंड उतरौला के ग्राम महिला के प्रधान सिराजउद्दीन उर्फ कल्लू खान और ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि जनता में भाजपा को लेकर भारी आक्रोश है भाजपा का सफाया होना तय है, 2022 के चुनाव में पिछड़े वर्ग का इंकलाब होगा और बदलाव का संदेश पूरे प्रदेश में फैल रहा है, हसीब खान ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया और डॉ भीम राव अम्बेडकर की विचारधारा पर चलने से ही समतामूलक समाज के निर्माण का सपना पूरा हो सकता है, उन्होंने देश की राजनीति में परिवर्तन लाने की कोशिश की थी आज जाती धर्म में बांटने का प्रयास हो रहा है हमे लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा, श्री खान ने कहा कि अगर भाजपा प्रदेश में हारेगी तो यहां महँगाई कम हो जाएगी, भाजपा सरकार में समाज सभी वर्गों के साथ अन्याय किया है और किसानों को बर्बाद किया है, भाजपा की दो इंजन की सरकार केन्द्र और राज्य सरकारों ने किसानों को कुचलने का प्रयास किया है।
 इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता ने आने वाले चुनावों में उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और उन्होंने वादा किया है कि आम आदमी का स्वाभिमान और रोजगार सिर्फ सपा, जनवादी पार्टी ही दे सकती है, समाजवादी पार्टी व जनवादी पार्टी में सभी वर्गों का सम्मान सुरक्षित है और आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करने का मन बना चुकी है
इस मौके पर हासरुद्दीन खान जमालउद्दीन खान, संचित वर्मा, अनवर खान, आरिफ इब्राहिम, आनंद, नागर खान, अली अहमद, इमरान खान, डॉ इकरार प्रधान, अन्नू सहित ग्राम के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने