++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
*अयोध्या*
*14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का प्रयास।*
गांव के बाहर से मुंह में कपड़ा ठूंस कर उठा ले गए दो बाइक सवार। चीखने चिल्लाने की वजह से नहर के किनारे 3 किलोमीटर दूर नाबालिग को फेंककर भाग गए दोनों बाइक सवार।चीख चिल्ला रहे नाबालिग को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल।चल रहा इलाज बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ। रौनाही थाना क्षेत्र के दक्षिणपारा की घटना।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know