देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानून और जासूसी कांड के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हल्ला बोल कार्यक्रम किया।
अफरोज खान ने बताया कि आज देश में बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का गुज़र बसर करना दुर्लभ हो गया है, पेट्रोल, डीजल, गैस वा सरसो के तेल की कीमत आसमान छू रही हैं। अफरोज ने कहा कि अगर सरकार महंगाई को नहीं रोकती है तो हम लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
अनुज सिंह ने कहा कि ये सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से विफल है और युवाओं को धोखा दिया है। 2 करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा जुमला था।
ज़ियाउद्दीन वारसी जी ने कहा कि ये सरकार काले कृषि कानून लागू करके किसानों की जमीन उधोगपतियों को कौड़ी के दाम में देना चाहती है। कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओ जासूसी की जासूसी की जा रही है जो बहुत ही शर्मनाक और कायराना हरकत है।
उक्त कार्यक्रम में अनुज सिंह (जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी)
ज़ियाउद्दीन वारसी (प्रदेश महासचिव/प्रभारी बलरामपुर)
पंकज गुप्ता (सदस्य मैनीफेस्टो कमेटी), विनय मिश्रा, कलाम खान, अवधेश सिंह, शाहिद हसन टीपू, राजीव मिश्रा, ज्ञान चंद वर्मा, रेहान अशरफ़, सलमान मिर्ज़ा, मुकीम अहमद, अजय शर्मा, आमिर सिद्दीकी, गौरव मिश्रा, अमन खान, शादाब खान, वीर बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित थे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know