108 102 एंबुलेंस आज सातवे दिन हड़ताल जारी ।
बलरामपुर, जीवनदायिनी स्वास्थ विभाग 108 102 एवम् एएलएस एम्बुलेंस के जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह एवं सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज सातवे दिन भी हड़ताल जारी है, अध्यक्ष जी ने बताया कि 27/07/2021 को शाम 6:00 बजे सीएमओ ऑफिस में सीएमओ जी से और यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई, अध्यक्ष जी ने अपनी मांगों से सीएमओ जी को अवगत कराया, बैठक में दोनों पक्ष में बात नहीं बन पाया,  दोनों पक्षों में बात असफल  होने पर यूनियन के पदाधिकारियों ने सभी एंबुलेंस की चाभी, सीयूजी और पेट्रो कार्ड को सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारियों को हैंडओवर कर दिया, 
जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने अपनी मांग को बताते हुए हमें बताया है की 
1- ए एल एस कर्मचारियों का समायोजन किया जाए,
2- एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए और जॉब सुरक्षा प्रदान करते हुए न्यूनतम मानदेय सुनिश्चित कराया जाए, और एनएचएम में शामिल किया जाए।
3- करोना काल में ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को 5000000 का सहायता राशि अभिलंब दिलाई जाए।
4- सरकार से मांग करते हैं की जो कर्मचारी लंबे समय से (8 या 9 साल से) सेवा दे रहे हैं उन्हें वरीयता के आधार पर पैरामीटर  बनाते हुए एन एच एम की संविदा में सम्मिलित किया जाए
5- हमें न्यूनतम वेतन वह मूल वेतन एवं समय समय पर घोषित परिवर्तनीय महंगाई भत्ता का भुगतान कराया जाए तथा 4 घंटे का अतिरिक्त लिए जा रहे कार्य का ओवरटाइम की दर से डबल वेतन दिलाया जाए,
अगर हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार हमारे एंबुलेंस सेवाएं अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने