पांच वर्ष पूर्व बना उतरौला से आसाम राज्य को जोड़ने वाला रसूलाबाद तक राजमार्ग जगह-जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों का मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग SH 26 पर रसूलाबाद, महुवाबाजर जनपद बलरामपुर में टूटी सड़क बुरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गई है।जनपद के भीतर बीस किलोमीटर में दर्जनों गड्ढे हो गए है। तत्काल प्रभाव से गड्ढे का मरम्मत कराने की आवश्यकता है।
तत्कालीन सपा सरकार में SH 26 पीलीभीत, बस्ती राज्यमार्ग बनाया गया था। कार्यदाई संस्था एवं लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से सड़क मानक विहीन बनाया गया। जो दर्जनों जगह पे गड्ढे में तब्दील हो गया।
उतरौला से रसूलाबाद तक राज्यमार्ग पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है।
इस मार्ग से अधिकारियों व सत्ताधारी नेताओं की गाड़ियों का आवागमन भी रहता है। बावजूद इसके इस तरफ किसी अधिकारी या जन प्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ती है।
लोक निर्माण विभाग इन गड्ढों को बंद करने के लिए केवल गिट्टी डालकर आंख बंद कर लेता है। जरा सी चूक होने पर दुर्घटना हो जाती है। बांक भवानी, महुआ बाजार, रसूलाबाद चिरकुटिया, पिड़िया गांव के पास कई स्थानों पर सड़क धंस गई है।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी का कहना है कि तत्कालीन सपा सरकार ने इस सड़क को आवागमन आसान बनाने के लिए मार्ग का निर्माण कराया था। जिससे कम समय में लोग यात्रा कर सकें, लेकिन सड़क जगह-जगह खराब हो जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है।
श्री चौधरी ने सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच कर कार्रदाई संस्था एवं लोक निर्माण कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने एवं सड़क की मरम्मत कराए जाने के लिए
मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री व जिलाधिकारी बलरामपुर ट्वीट कर मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know