पौधरोपण कर ग्रामीणों ने गाँव को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया
विकास खंड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत अचलपुर चौधरी में प्रधान संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एडीओ कृषि रामजीत वर्मा, अभिलाष पांडेय, राजदीप पवार, उत्तम कुमार सहित ग्रामीणों ने पौधरोपण कर गाँव को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया प्रधान संजय कुमार शर्मा ने कहा कि नव रोपित पौधौ का रखरखाव हम सब ग्रामीणों का दायित्व है
पौधरोपण कर देने मात्र से ही कुछ नहीं होगा
उन्होंने कहा बेतहाशा वृक्षों के कटान का दुष्परिणाम कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के रूप में हम देख चुके हैं आक्सीजन की कमी के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी पृथ्वी पर मानव जीवन को सुरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में पौध रोपण व उसका रखरखाव आवश्यक है पौधरोपण अभियान में
ममता, राजवंती, अनीता,प्रदीप कुमार,, ककनू, राजेश, मनीराम, श्रीघिन, उमेश चंद, जवाहर, विशाल तिवारी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया प्रधान ने बताया कि अचलपुर चौधरी में
1700 पौधे, तालाब, श्मशान पर रोपित कीए गये व ग्रामीणों को पौध वितरण किया गया।
उतरौला से
असगर अली
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know