अयोध्या ....
अवध विश्वविघालय मे लगभग साढ़े तीन लाख छात्र छात्राएं होगे प्रमोट..
डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकरीबन साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की तैयारी चल रही है। विवि के अधिकारी व कर्मचारी प्रमोट किए जाने वालों का लेखा-जोखा भी तैयार कर चुके हैं। साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों में सभी विषयों के स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के अलावा परास्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं। विवि से संबद्ध तकरीबन छह सौ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का ब्योरा तैयार किया गया है जिसे जल्द ही प्रमोट किए जाने से संबंधित सूचना जारी कर दी जाएगी। स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी क्रमश: द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रमोट कर दिए जाएंगे, जो चालू सत्र की मुख्य परीक्षा देंगे, उन्हें जितने अंक इन कक्षाओं में मिलेंगे, उसके आधार पर पिछली कक्षा (जिस कक्षा से वे प्रमोट किए गए) की मार्किंग तय की जाएगी। तभी दोनों कक्षाओं का अंकपत्र जारी किया जाएगा।-------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know