औरैया // जिले के कई इंटर कॉलेजों में भर्ती के नाम पर गड़बड़ी की गई है। शिक्षा विभाग की जांच में एक बाद एक नए मामले निकल कर सामने आ रहे है डीआईओएस ने गांधी इंटर कॉलेज एरवाकटरा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति में गड़बड़ी मिलने पर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है माध्यमिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति के दौरान आवश्यक प्रमाण पत्रों में एक के बाद एक अनियमितता के मामले प्रकाश में आ रहे हैं जिसको लेकर डीआईओएस ने कड़ा रुख अपनाया है इससे शिक्षकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है गांधी इंटर कॉलेज में वर्ष 2002 में आशुतोष बाबू की चतुर्थश्रेणी पद पर नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के दौरान टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) में जन्मतिथि में ओवरराइटिंग की गई डीआईओएस मदन पाल सिंह ने इस प्रकरण में पिछले दिनों गांधी इंटर कॉलेज एरवाकटरा के प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था। इस प्रकरण में अभी तक कोई जवाब नहीं आया। इस पर डीआईओएस ने दोबारा से प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है डीआईओएस ने बताया कि जांच में जन्मतिथि में हेरफेर किए जाने की बात सामने आई है जांच में अभिलेख तलब किए गए हैं इसी तरह जनता इंटर कॉलेज विरुहूनी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति में अनियमितता की जांच चल रही है मृतक आश्रित प्रकरण में नियुक्ति पाए अरियारी के सहायक अध्यापक की नियुक्ति स्थगित की जा चुकी है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know