औरैया // कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों को बचाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में थे इसके बावजूद अप्रैल और मई में मृतकों की संख्या 122 रही विभागीय अधिकारियों की मानें तो 38 गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर देकर बचाया गया कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण देखने को मिला संक्रमित मरीजों को बचाने के लिए जिले के विभागीय अधिकारियों को शासन से कुल 730 रेमडेसिविर मुहैया कराए गए थे लेकिन अप्रैल में संक्रमण से 36 तो मई में संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 84 रही दो महीनों में कुल 120 गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई। विभागीय अधिकारियों की मानें तो चिचौली स्थित एल-2 कोविड केयर सेंटर में भर्ती गंभीर मरीजों को जरूरत पर इंजेक्शन दिए गए जिसमें कुल 38 मरीजों को को इंजेक्शन समय से मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शेष रेमडेसिविर इंजेक्शन का तीसरी लहर में प्रयोग किया जाएगा। मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर वह और उनकी टीम गंभीर हैं। बताया कि दूसरी लहर में अधिकांश मरीजों की बाहर के अस्पतालों में मौत हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know