धार, तिरला एवं धरमपुरी विकासखण्ड के वालेंटीयर्स को परिचय-पत्र, कैप, मास्क, टीशर्ट  का किया 
     धार- 5 मई 2021/  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के "मैं कोरोना वालेंटीयर" अभियान  में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो के साथ समाज को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से इस अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के पुराना जिला पंचायत स्थित जिला कार्यालय धार में जिला समन्वयक जय दीक्षित द्वारा आज नगर के 28 कोराना  वालेंटयर्स को कीट में परिचय-पत्र, कैप, मास्क, टीर्शट, मुख्यमंत्रीजी का संदेश, एवं गमछा का वितरण किया गया ।  वितरण के पूर्व सभी को आवश्यक कार्य हेतु जानकारी प्रदान की गई।  इसके पश्चात् उन्हें कोराना योद्वाओं की तरह कार्य करने की शपथ दिलाई गई है। इसी प्रकार विकासखण्ड तिरला के कोरोना वालेंटियर्स को थाना प्रभारी के द्वारा किट का वितरण किया गया।  वही धरमपुरी में जनपद सीईओ द्वारा कीट का वितरण कर उन्हें कोराना योद्वाओं की तरह कार्य करने की शपथ दिलाई गई है । विकासखण्ड बदनावर में वालेंटीयर सरवन में वैक्सीन सेंटर पर आवश्यक मदद की गई ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने