औरैया // सहार ब्लॉक की तृतीय जिला पंचायत सीट पर करीब 44 घंटे बाद चुनाव परिणाम आ सका एआरओ द्वारा 19 बूथों का परिणाम आरओ को न दिए जाने से दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी हो गई। पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ीं। डीएम और एसपी के पहुंचने के बाद लिस्ट के मिलान के बाद सपा समर्थित प्रत्याशी रूबी यादव को विजेता घोषित किया गया सहार तृतीय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना रविवार सुबह दस बजे से शुरू हुई जो तीन मई की रात आठ बजे तक चली इस दौरान एआरओ ने आरओ प्रेम सिंह को 19 बूथों का परिणाम नहीं दिया जिससे सपा समर्थित प्रत्याशी रूबी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी टीटू भदौरिया के समर्थकों में कहासुनी शुरू हो गई मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्र हो गई पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को हटाया जानकारी होने पर डीएम सुनील कुमार वर्मा, एसपी अपर्णा गौतम, एडीशनल एसपी शिशुपाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के सामने बूथों में गिनती की गई लिस्टों का मिलान कराया गया मंगलवार सुबह करीब पांच बजे सपा समर्थित प्रत्याशी रूबी यादव को विजयी घोषित किया गया रूबी को 7910 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी क्रांति कुमार उर्फ टीटू भदौरिया को 7300 मत प्राप्त हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know